बरौली विधायक के रिश्तेदार संग भाजपा नेता के बेटे ने की मारपीट

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित रॉयल रेजीडेंसी के सामने बुधवार देर रात बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह के स्वरू बेटे राकेश कुमार सिंह के साढू के संग जिले के एक कद्दावर भाजपा नेता के बेटे ने गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। साथ ही गले से सोने की जंजीर भी तोड़ ली। इस दौरान भाजपा नेता के बेटे के साथ सरकारी गनर सहित उसके दोस्त भी मौजूद थे। मामले में पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। सूचना पर बरौली विधायक के नाती विजय सिंह पप्पू भी पहुंच गए और अपने मौसा को घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।


राजकुमार सिंह निवासी गभाना ने बताया कि वह रॉयल रेजीडेंसी में एक समारोह में भाग लेने गए थे। वहां से रात करीब 11 बजे अपनी स्कार्पियो से घर के लिए निकले थे। शादी में आए रिश्तेदारों की गाड़ियों के कारण रोड पर जाम लग गया था। इसी दौरान पीछे से एक भाजपा नेता का बेटा अपनी कार का हूटर बजाते हुए पहुंचा। उन्होंने गाड़ियां हटाने को लेकर पहले कई लोगों के साथ बदतमीजी की। इसके बाद उनसे आकर उलझ गए। जाम का हवाला देकर गाड़ी न हटाने पर उन्होंने गाली गलौज कर दी। साथ ही मारपीट कर फायरिंग भी की। साथ ही गले से सोने की जंजीर भी तोड़ ली। उनके साथ अन्य दोस्त और एक सरकारी गनर भी था। मामले में थाना बन्नादेवी पुलिस को तहरीर दे दी गई है। थाना इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार दुबे के मुताबिक घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। गाड़ी हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।