आवंटन के बाद जल्द प्रधानमंत्री आवास की चाबी मिलने का सपना देखने वालों को अब कोरोना के चलते कुछ माह और इंतजार करना होगा। मधुबन बापूधाम योजना में 856 पीएम आवास का निर्माण करीब 85 फीसदी पूरा हो गया है। आखिरी चरण का तेज गति से काम होने के बीच कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से निर्माण बंद हो गया। पहले आवंटियों को अप्रैल माह के आखिर तक निर्माण कार्य पूरा होने के साथ आवास मिलने की संभावना जताई जा रही थी। अब आवंटियों को जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है। मधुबन बापूधाम योजना में जीडीए के पहले पीएम आवास प्रोजेक्ट में भवनों का आवंटन बीते फरवरी माह में कर दिया गया था। 856 भवनों के लिए लॉटरी से निकाले गए ड्रॉ में अनुसूचित जाति के 1347 आवेदकों में से 180 आवेदकों को, अनुसूचित जनजाति में 35 में से 17 आवेदकों, अन्य पिछड़ा वर्ग में 1205 आवेदकों में से 231 और सामान्य वर्ग में 1306 आवेदकों में से 428 को भवनों का आवंटन हो चुका है। कुल भवनों की 10 प्रतिशत संख्या को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया। जीडीए अधिकारियों ने तब अप्रैल के मध्य तक भवनों का निर्माण कार्य पूरा होने और उसके बाद आशियाने की चाबी सौंपने की बात कही थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन ने आवंटियाें के जल्द भवनों के मिलने के अरमानों पर पानी फेर दिया है। मधुबन बापूधाम में 856 पीएम आवास का निर्माण कार्य बहुत तेज गति से जारी था। प्लास्टर का काम अधिकांश आवास में पूरा हो चुका था। ऐसे में फिनिशिंग का 15 फीसदी काम अब लटक गया है। अब लेबर के साइट से चले जाने और जल्द आने की संभावना नहीं होने से प्रोजेक्ट को पूरा होने में जुलाई तक का वक्त लग सकता है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मधुबन बापूधाम में पीएम आवास को आवंटियों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया में अब वक्त लग सकता है। आखिरी चरण के काम को पूरा कराने में अब वक्त लग सकता है। -
कोरोना से दूर हुआ जल्द पीएम आवास मिलने का सपना