जनपद में छिपे हैं मरकज से आए जमाती

कोरोना वायरस के डर के कारण सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि कई दिन तक कर्फ्यू रह लग सकता है। इसके बाद बुलंदशहर में दिल्ली, नोएडा, केरल और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में 20 मार्च को जमाती पहुंचे थे। जैसे ही दिल्ली ल मरकज कांड हुआ तो जमातियों की तलाश शुरू हुई। इसके बाद जिले में भी तलाश की गई। खुफिया की हालत तो यह है कि वह विदेश से आए जमातियों के बारे में भी जानकारी नहीं जुटा पाई थी। इस दौरान पुलिस का मुखबिर तंत्र भी फेल साबित हो रहा है। हालांकि एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि जमातियों की तलाश जारी है। जो भी मिल रहे हैं। उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। शुक्रवार तक 256 मिल चुके हैं। शनिवार को अनूपशहर में 13 जमाती और मिले हैं।