बॉलीवुड गायक पापोन के सुरों और श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से बुधवार की रात को कोहिनूर सभागार गूंज उठा। पापोन ने इन गुनगुनाती फिजाओं में बाबरे... गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक उनके सुरों के संगम में श्रोता डुबकी लगाते रहे।
पापोन के सुरों पर झूमा अलीगढ़